जैन मंदिर भवन में हरियाली तीज का भव्य आयोजन

देहरादून। जैन समाज माजरा की महिलाओं ने आज श्री दिगंबर जैन मंदिर माजरा के भवन में हरियाली तीज का भव्य आयोजन किया। सभी को तिलक लगा कर एवं बैज लगाकर एवं सभी को मांग टीका  से सम्मान किया गया।
वीरा.रजनी जैन वीरा.रीना सिंघल एवं वीरा. संध्या जैन  ने कार्यक्रम का संचालन किया,
कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाएं एकत्र हुईं,जिन्होंने तीज प्रोग्राम में सावन के गीतों पर नृत्य किया और सावन के गीत गाकर इस त्यौहार को बहुत हर्ष के साथ मनाया। प्रोग्राम में तीन आयु वर्गों में तीज क्वीन चुनी गई। पहला पच्चीस से पैंतीस वर्ष तक  एवं दूसरा पैंतीस से पचास एवं तीसरा पचास से अधिक आयु वर्ग। तीनों के लिए अलग अलग ड्रेस कोड था। पहले आयु वर्ग में लाल रंग एवं दूसरे वर्ग में हरे रंग का एवं तीसरे में कोई भी रंग का ड्रेस कोड था। रुचि गुप्ता, सारिका जैन (कांधला), शेफाली जैन ने सावन के गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। स्तुति जैन ने सरप्राइज़ गेम्स कराए।मधु जैन श्वेता जैन ने सास बहु की नोंक झौंक पर हास्य नाटिका प्रस्तुत की। नेहा जैन, साक्षी जैन, ने गेम कराए। तीज क्वीन श्वेता जैन, प्रथम ग्रुप में, एवं नीरू जैन द्वितीय ग्रुप में तृतीय ग्रुप में बबिता जैन तीज क्वीन चुनी गई। सभी को सुंदर उपहार दिए गए। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने स्वादिष्ट चाट का आनंद लिया। सभी ने आपस में तीज की बधाई देकर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में प्रीति जैन मालती जैन अंजू जैन मधु जैन, पूजा जैन, निधि जैन पल्लवी जैन, निर्मल जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया।