पिटकुल कार्मिकों केे लिए हुआ चिकित्सा शिविर का आयोजन
देहरादून। पिटकुल के कार्मिकों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत पिटकुल मुख्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के दिशा-निर्देशों में पिटकुल, देहरादून में कार्यरत कार्मिकों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये पिटकुल के मुख्यालय विद्युत भवन में कम्बाइन्ड मेडिकल इंस्टिट्यूट (सी0एम0आई0 हाॅस्पिटल), देहरादून के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये चिकित्सालय के डाॅक्टर एवं सहयोगी स्टाॅफ का स्वागत किया गया तथा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री के ‘‘फिट इण्डिया मूवमेंट’’ के नारे को साकार करने के लिये सभी कार्मिकों को समय-समय पर अपनी शारीरिक जाँचें अवश्य करानी चाहिए, जिससे यदि शरीर में कोई विकार हो तो समय पर उसकी पहचान कर उसका उपचार किया जा सके। इसके साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के सम्मानित नागरिकों को स्वस्थ रहने हेतु बारम्बार प्रेरित किया जाता रहता है।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि कार्मिकों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये पिटकुल में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है, जिसका लाभ उठाते हुये सभी कार्मिकों को समय-समय पर अवश्य ही स्वास्थ्य परीक्षण करवाना चाहिए। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि पिटकुल मुख्यालय, देहरादून के अतिरिक्त पिटकुल के अन्य कार्यालयों, उपकेन्द्रों में तैनात कार्मिकों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत कारपोरेशन द्वारा भविष्य में मुख्यालय से अन्यत्र स्थान पर भी चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
चिकित्सा शिविर में चिकित्सालय के जनरल सर्जन डाॅ0 गौरव एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ तनुश्री द्वारा कार्मिकों की जाँच कर परामर्श दिया गया। उक्त शिविर में पिटकुल के 75 कार्मिकों द्वारा अपनी जाँच करवाई गयी।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी, महाप्रबन्धक (मा0सं0) अशोक कुमार जुयाल, उपमहाप्रबन्धक (मा0सं0) (प्र0) विवेकानन्द, अधीक्षण अभियन्ता एस0पी0 आर्य, ए0के0 सिंह, सायमा कमाल, अधिशासी अभियन्ता मीनाक्षी भारती, शीशपाल, सहायक अभियन्ता, मंगत राम, अनीता मेहरा, आरती, सिद्धार्थ अरोड़ा, निजी सचिव, सोहन कुमार ध्यानी, अवर अभियन्ता अजय रावत, अनुज, अंकिता चमोली, काजल रावत, लेखाकार अर्पण जैन, विकास रावत इत्यादि कार्मिकों द्वारा अपना शारीरिक परीक्षण करवाया गया। इसके अवसर पर चिकित्सालय की ओर से जनरल सर्जन डाॅ0 गौरव एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ तनुश्री, सुपरिटेन्डेन्ट अभिषेक, नर्सिंग स्टाॅफ हिमांशी बिष्ट, राजेश कुमार, प्रीति एवं मो0 आबिद उपस्थित रहे।