ऐतिहासिक झण्डा मेले का आकर्षण होगा नवनिर्मित सरोवर

देहरादून। दून घाटी के ऐतिहासिक झण्डा मेला इस बार श्रद्वालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बनेगा और इसके लिए करोड़ों की लागत से श्री झण्डा सहाब परिसर में नव निर्मित सरोवर रहेगा। इसके लिए दिन रात कार्य जारी है और राजस्थान से आये विशेषज्ञ कारीगर काम में जुटे हुए हैं।
दून घाटी की पहचान माने जाने वाले झण्डा मेला होली के पांच दिन बाद आयोजित होता है। इस बार 30 मार्च को श्री गुरूरामराम सहीब परिसर में झण्डा जी का आरोहण होगा। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दरबार सहाब के मंहत श्री देवेन्द्र दास जी के दिशा निर्देशन में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल से आने वाली संगत को ठहराने के लिए व्यवस्थाओं को कर्मचारी अपने काम में मुस्तैदी से लगे हुए हैं। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस मेले की रंगत से दून घाटी का सौन्दर्य निखरता है। जहाँ कारोबारी साल भर इस मेले की बाट जोहते हैं वहीं श्रद्वालु झण्डे जी के आशीर्वाद की लालसा पाले रहते हैं। हर बार मेले में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। इस बार का आकर्षण यहाँ विशाल सरोवर बनेगा जिसके लिए कार्य यु़द्धस्तर पर जारी है। प्रशासन के लिए बाहर से आने वाली संगत को सुरक्षा उपलब्ध कराना किसी सरदर्द से कम नहीं है।